आईटीआई इंदौर में युवा सीखेंगे खाना बनाना
इंदौर। आईटीआई इंदौर में अब युवाओं को खाना बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। आईटीआई इंदौर पहली बार युवाओं को खाना बनाने में भी पारंगत करेगा। संस्थान ने फ़ूड एंड बेवरेजस सर्विस असिस्टेंट व्यवसाय का कोर्स प्रारंभ किया है।
एक साल के इस कोर्स में संस्थान में प्रशिक्षण के साथ नामी होटल में भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। पहले साल 20 युवाओं को प्रवेश दिया जाएगा। देश और दुनिया मे होटल व्यवसाय तेजी से ग्रोथ कर रहा है, ऐसे में उत्कृष्ट स्वाद के उस्तादों की आवश्यकता भी होटल इंड्रस्टी में बड़ी है। युवाओं को यहां बेहतर केरियर विकल्प उपलब्ध हो रहे है। पाक कला से युवाओं को पारंगत करने के लिए संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान इंदौर में प्रारंभ हुआ है। इससे इंदौर के युवाओं को होटल सेक्टर में केरियर बनाने के लिए सुनहरा अवसर मिल सकेगा।