संध्या आरती महाकालेश्वर उज्जैन

संध्या आरती महाकालेश्वर उज्जैन 12/8/24

इन्होंने किया सभामंडप में पूजन-

श्री महाकालेश्वर भगवान की चौथी सवारी निकलने के पूर्व श्री महाकालेश्वर मंदिर के सभामंडप में भगवान श्री चंद्रमोलीश्वर का  वन एवं पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत, महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री लखन पटेल , कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री कृष्णा गौर , पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विधिवत पूजन-अर्चन किया।  पूजन शासकीय पुजारी श्री घनश्याम शर्मा ने सम्पन्न करवाया।ये भी रहे शामिल-श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर के सभामंडप में विधायक सतीश मालवीय, महापौर मुकेश टटवाल, संभाग आयुक्त संजय गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक संतोष कुमार सिंह,  कलेक्टर एवं अध्यक्ष श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा महंत विनीत गिरी महाराज,  उज्जैन, मंदिर प्रबंध समिति सदस्य पुजारी प्रदीप गुरु, राजेंद्र शर्मा ‘गुरु’, श्री राम पुजारी आदि ने भगवान श्री महाकालेश्वर का पूजन -अर्चन किया और आरती में सम्मिलित हुए।  भोले शंभू भोले नाथ का जयगान-राजाधिराज भगवान महाकाल की सवारी में हजारों भक्त भगवान शिव का गुणगान करते हुए तथा विभिन्न भजन मंडलियां झांझ-मंजीरे, डमरू बजाते हुए चल रहे थे। सवारी मार्ग के दोनों ओर हजारों श्रद्धालु पालकी में विराजित चन्द्रमोलेश्वर के दर्शन के लिए खडे थे । पालकी के सामने आते ही श्रद्धालु भोले शंभू भोले नाथ का जयगान कर पुष्प वर्षा कर अपने आपको धन्य मान रहे थे।कलाकार श्री के.बी.पंड्या एवं उनके साथियों द्वारा सम्पूर्ण सवारी मार्ग पर रंगोली बनाते हुए चल रहे थे। अगली सवारी में होल्कर स्टेट मुखारविंद-पंचम सवारी 19 अगस्त 2024 को निकलेगी। इस दौरान पालकी में श्री चन्द्रमौलेश्वर, हाथी पर श्री मनमहेश, गरूड़ रथ पर शिवतांडव, नन्दी रथ पर उमा-महेश और डोल रथ पर होल्कर स्टेट के मुखारविंद सम्मिलित रहेगा।