पुरानी रंजीश में 2 युवको के बीच हुई मारपीट

दैनिक अवंतिका उज्जैन
उज्जैन। 3 साल पहले घूरकर देखने की बात पर हुए विवाद के बाद ग्राम सायरखेड़ी में रहने वाले अनिल पिता राजेन्द्र नागर और पवन पिता मोहनलाल जाट के बीच रंजीश हो गई थी। रविवार रात दोनों का ग्राम बदरखां नहारिया फंटा पर आमना-सामना हो गया। पवन ने बेल्ट और लोहे की वस्तु से वार कर दिया। अनिल ने भी ताल-घूसों से मारपीट की। मामला थाने पहुंचने पर अनिल का कहना था कि वह मिस्त्री को पिंग्लेश्वर से छोड़कर लौट रहा था, तभी रास्ते में पवन रोककर मारपीट की। वहीं पवन का कहना था कि वह दवाई लेने मेडिकल जा रहा था, तभी गाली-गलौच कर अनिल ने लात घूसों से मारा। पुलिस ने दोनों का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद क्रास प्रकरण दर्ज किया है।

Author: Dainik Awantika