दरवाजा खुला था चोर एम-14 मोबाइल चोरी कर भाग निकला।

दैनिक अवंतिका उज्जैन
उज्जैन। महिदपुररोड पर रहने वाले सुरेश पिता हेमराज पांचाल के घर का बीती रात दरवाजा खुला हुआ था। परिवार अंदर कमरों में था, उसी दौरान अज्ञात बदमाश दरवाजा खुला देखकर अंदर आया और टेबल पर रखा सेमसंग गैलेक्सी एम-14 मोबाइल चोरी कर भाग निकला। सुरेश को मोबाइल चोरी होने का पता चला तो मामले की शिकायत थाने पहुंचकर की। पुलिस मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास कर रही है।

Author: Dainik Awantika