पालीताणा महातीर्थ की यात्रा से लौटे 27 श्रद्धालु . उज्जैन पहुुंचने पर किया स्वागत
उज्जैन। गुजरात के पालीताणा तीर्थ पर गिरिराज पर्वत की यात्रा करके लौटे जैन समाज के 27 श्रद्धालुओं का जैन समाज के सदस्यों ने स्वागत किया।
वीओ
दरअसल श्रद्धालु 11 फरवरी को यात्रा के लिए रवाना हुए थे। छठ पर होने वाली यात्रा काफी कठिन है। श्रद्धालु रजत मेहता ने बताया कि इसमें 55 घंटे के उपवास रखकर गिरीराज पर्वत की यात्रा की जाती है। इसमें 3500 सीढ़ी चढ़ना और 2500 सीढ़ी उतरना होता है। कम से कम सात बार यह प्रक्रिय पूरी करनी होती है। व्यक्तियों की शारीरिक क्षमता के अनुसार लोग तीन से लेकर 11 परिक्रमा करते हैँ। रेलवे स्टेशन पर पहुंचे श्रद्धालुओं का अभिनंदन मोतियों की माला पहनाकर किया गया। इस मौके पर ढोल भी बजाया गया और गुलाल भी उड़ाया गया।
फुटेज
बाइट. रजत मेहताए श्रद्धालु