पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर ग्राहम थोर्प ने सुसाइड किया

 

लंदन। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ग्राहम थोर्प ने 7 दिन पहले खुद अपनी जान दी थी। थोर्प की मौत के 7 दिन बाद सोमवार को उनकी पत्नी अमांडा ने खुलासा किया है कि थोर्प ने सुसाइड की थी। वे पहले भी ऐसा करने का प्रयास कर चुके हैं। अमांडा ने पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल एथरटन से इंटरव्यू में कहा कि थोर्प खराब स्वास्थ्य के कारण अवसाद और चिंता से जूझ रहे थे, जिस कारण उनकी जान चली गई। थोर्प ने निधन से पहले खुद के साथ एक लंबी मानसिक और शारीरिक लड़ाई लड़ी थी।

Author: Dainik Awantika