पीएम श्री फ्लाइट को नहीं मिल रहे यात्री
इंदौर से भोपाल, जबलपुर की फ्लाइट खाली, किराया-समय दोनों ज्यादा, इसलिए पसंद नहीं कर रहे यात्री
ब्रह्मास्त्र इंदौर
इंदौर से जलबपुर के लिए सोमवार सुबह 9.20 बजे रवाना हुई पीएमश्री सेवा फ्लाइट बिना किसी यात्री के रवाना हुई। कंपनी का यह हाल तब है जबकि 50 प्रतिशत डिस्काउंट रेट पर टिकट दे रही है। जबकि उज्जैन, रीवा जैसे शहरों की फ्लाइट बंद कर दी गई है। कंपनी ने 31 जुलाई को अगस्त माह के शेड्यूल में इंदौर से भोपाल और जबलपुर के लिए ही सीधी उड़ानें बताई हैं।
जून माह में जब यह सेवा शुरू हुई थी तब रीवा और उज्जैन के लिए भी उड़ानें थी और प्रदेश के आठ शहरों को आपस में जोड़ने की योजना थी। कंपनी इस उड़ान का संचालन नॉन शेड्यूल उड़ान (चार्टर्ड उड़ान) के रूप में कर रही हैं। जिसके लिए 6 सीटर विमान का उपयोग किया जा रहा था। कंपनी की बाद में बड़ा विमान लाने की भी योजना थी।
कंपनी ने 15 अगस्त के बाद की उड़ानों की भी बुकिंग खोल दी है। इसे देखें तो इंदौर, भोपाल, जबलपुर, रीवा, सिंगरौली और खजुराहो से संचालित होने वाली ज्यादातर उड़ानें अभी खाली हैं। इसका बड़ा कारण ज्यादा किराया और कम सामान ले जाने की छूट बताया जा रहा है।