शुजालपुर से खरदौनकलां मार्ग की हालत खराब, ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर दुरुस्ती की माँग की

शुजालपुर। अनुभाग मुख्यालय को कई गांवों से जोड?े वाली शुजालपुर, उगली, कमालपुर, कुरावर मार्ग की हालत लम्बे समय से खराब है। अब हालात यह निर्मित हो चुके है कि इस मार्ग पर लगभग 5 किलोमीटर की सड़क पुरी तरह उखड चुकी है और वाहन चलाना मुश्किल हो रहा है।
दर्जनों गांवों के हजारों ग्रामीणों के लिए कालापीपल, शुजालपुर, खरदौनकलां आदि स्थानों पर पहुंचने के लिए एक मात्र सड़क है। सड़क पर इतने गहरे गड्डे हो चुके है कि चार पहिया वाहनों का चेचिस तक मार्ग पर फसने लगा है। इस क्षेत्र के ग्रामीणों की माने तो एम्बुलेंस की सेवाएं भी मार्ग की खराब हालत के कारण कई बार बाधित हो जाती है और मरीजों को ले जाना तक मुश्किल हो रहा है। बता दे शुजालपुर से अख्त्यारपुर, टपका, बगनाखेडी, नरोलाहीरापुर, उगली, कमालपुर, खरदौन सहित कई बडे गांव इस मार्ग से जुडे हुए है। इस क्षेत्र का तहसील मुख्यालय शुजालपुर के अलावा कालापीपल भी है। क्षेत्रवासियों को अपनी रोजमर्रा की सामग्री सहित छात्रों को हायर सेकेण्ड्री, कॉलेज, मरीजों को अस्पताल सहित अन्य सुविधाओं के लिए जाना हो तो इसी मार्ग का उपयोग एक मात्र विकल्प है, यह मार्ग लम्बे समय से जर्जर हालत में है। मार्ग की दयनिय हालत को सुधारने की मांग करते हुए कई गांवों के रहवासी सोमवार को शुजालपुर पहुंचे, जिन्होने ज्ञापन देते हुए कहा कि अख्त्यारपुर, टपका, बगनाखेडी, नरोला, उगली, खरदौन, आदि गांवों की दुरी शुजालपुर से काफी है, इन गांवों के रहवासियों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, सड़कों पर बडे-बडे गड्डे हो जाने से दुर्घटनाएं हो रही है और वाहन भी क्षतिग्रस्त हो रहे है। ग्रामीण मोहसनी, ब्रजमोहन, अरमान, आकाश, आदिल, राजेन्द्र सहित कई ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय पर ज्ञापन सौपा।