पर अन्नकोट 5000 से अधिक वैष्णो ने ली प्रसादी

खिलचीपुर। किसी समय खिलचीपुर में विस्थापित मेडवाल माल्या परिवार वर्तमान ग्राम ग्राम करेडी में निवासरत जमुना लाल गुप्ता रामबाबू गुप्ता श्याम बाबू गुप्ता तीनों भाइयों द्वारा अपने प्रिय नगर खिलचीपुर के ओंकारेश्वर मंदिर पर अन्नकूट का भोग भोलेनाथ को आरोगाने के उपरांत लगभग 5000 से अधिक वैष्णवै ने महाप्रशादी ग्रहण की। नगर खिलचीपुर के साथही जिले के कुरावर नरसिंहगढ़ ब्यावरा राजगढ़ जीरापुर माचलपुर पिपलिया कुलमी छापीहेड़ा खुजनेर पचोर संडावता पचोर इंदोर उज्जैन भोपाल राजस्थान के कोटा चेचट रामगंज मंडी भवानी मंडी झालावाड़ बकानी पाटन आदि नगरों एवं ग्रामों से माल्या परिवार एवं मेडतवाल समाज के बंधुओ ने इस अवसर पर उपस्थित होकर ओंकारेश्वर के दर्शन किए एवं प्रसादी प्राप्त की। उल्लेखनीय है कि भोपाल जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर खिलचीपुर नगर से केवल 3 किलोमीटर दूर पर स्थित ओंकारेश्वर मंदिर की बड़ी महिमा है।

Author: Dainik Awantika