पंवासा में कुख्यात गुंडे का तोड़ा मकान

उज्जैन। हत्या, हत्या का प्रयास जैसे संगीन अपराधों को अंजाम दे चुके कुख्यात बदमाश का शुक्रवार को पुलिस और निगम टीम ने मकान तोड़ दिया। बदमाश का पिता और भाई भी अपराधिक प्रवृति है। पंवासा क्षेत्र के हिस्ट्रीशिटर बदमाश रवि उर्फ बारिक पिता मनोज पाल ने पट्टे की जमीन पर देवलमाता मंदिर के पीछे मकान बना लिया था। जिसमें अनियमितता मिलने और उसकी अपराधिक गतिविधियों को देखते हुए निगम और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए उसके मकान को तोडऩे की कार्रवाई की। सीएसपी नेगी के अनुसार बदमाश के खिलाफ 14 से अधिक मामले दर्ज है। उसके खिलाफ जिलाबदर और रासुका की कार्रवाई की जा चुकी है। बदमाश के परिवार में पिता और भाई भी अपराधों में शामिल है। पुलिस द्वारा गुंडे-बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की सूची में रवि का नाम जुड़ा था।

Author: Dainik Awantika