कटबाजी का विवाद चाकूबाजी में बदला

उज्जैन। बाइक चलाते समय हुई कटबाजी का विवाद माधव साइंस कॉलेज पहुंचकर चाकूबाजी में बदल गया। छात्र चाकू लगने से घायल हुआ है। जिसकी शिकायत पर तीन बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर तलाश शुरु की है। दाउदखेडी निवासी अरूण पिता राजेंद्र सिंह पंवार, 23 वर्ष माधव साईंस कॉलेज में एमएससी प्रथम वर्ष का छात्र है। शुक्रवार सुबह 11 बजे वह कॉलेज जा रहा था। इसी दौरान बिड़ला हॉस्पिटल चौराहे पर उसकी बाईक को वैभव पिता ललित बम ने कट मार दिया। जिस पर उसका वैभव से विवाद हो गया। कुछ लोगों के बीच-बचाव के बाद शांत हो गया। इसके बाद अरूण कॉलेज पहुंचा, जहां बॉलीवाल खेलने के दौरान वैभव निवासी नयापुरा उसके दोस्त कुंवर बना निवासी मोहन नगर और हर्षु बना निवासी पंवासा तीनों कॉलेज पहुंच गये और अरूण पर चाकू से हमला कर दिया। छात्र के साथ हुई चाकूबाजी देख कॉलेज के छात्रों में हड़कम्प मच गया। घटना के बाद अरूण को अस्पताल ले जाया गया। मामले की जानकारी लगते ही माधवनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। अस्पताल पहुंचकर घायल छात्र के बयान दर्ज किये गये और तीनों हमलावरों के खिलाफ 324, 323, 294, 506 का मामला दर्ज कर तलाश शुरु की। बताया जा रहा है कि वैभव दुर्लभ गैंग का साथी रह चुका है। उसके खिलाफ पूर्व में भी अपराध दर्ज है।

Author: Dainik Awantika