कोलकाता से आए के 250 कावड़ियों ने महाकाल को चढ़ाया नर्मदा का जल – मंदिर परिसर में भजन कर कलेक्टर व पुजारी का किया सम्मान
दैनिक अवंतिका उज्जैन
उज्जैन। मस्त कावड़िया संघ कोलकाता के 250 कावड़ियों ने मंगलवार को भस्मारती में महाकाल को नर्मदा का जल चढ़ाया। 27 सालों से यह यात्रा महाकाल आ रही है। यात्रा के प्रमुख किशन पसारी ने बताया खेड़ी घाट ओकारेश्वर से मां नर्मदा का जल कावड़ में भरकर 121 किलो मीटर की पैदल यात्रा कर कावड़िए उज्जैन पहुंचेे और मंगलवार सुबह भस्मारती में जल चढ़ाकर महाकाल के दर्शन किए। कावड़ियों ने महाकाल का शृृंगार, फूलों की सजावट कराई। परिसर में