पटेल कालोनी में नगर निगम टीम का छापा मकान में छुपाकर रखा था अमानक पॉलिथीन का जखीरा

दैनिक अवंतिका
उज्जैन। प्रतिबंधित अमानक स्तर की पॉलिथीन का जखीरा एक मकान में रखा होने की खबर पर नगर निगम की टीम ने मंगलवार सुबह छापा मारा। कार्रवाई के दौरान ढाई क्विंटल से अधिक पॉलिथीन बरामद की गई है।
नगर निगम सहायक आयुक्त संजेश गुप्ता ने बताया कि सोमवार को रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था निरीक्षण के दौरान जानकारी सामने आई थी कि एक लोडिंग आटो में अमानक पॉलिथीन पटेली कालोनी के एक मकान में पहुंचाई जाना सामने आया था। रात में मामले की तस्दीक कराई गई और सुबह 7 बजे उक्त मकान पर टीम के साथ छापा मारा गया। मकान जीतू लालवानी का था, जहां से ढाई क्विंटल से अधिक अमानक पॉलिथीन का जखीरा बरामद किया गया। मामले में पॉलिथीन का व्यापार करने वाले के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की गई है। सहायक आयुक्त का कहना था कि इस बात का पता लगाया जा रहा है कि इतनी मात्रा में प्रतिबंधित अमानक पॉलिथीन कहां से मंगवाई गई थी। शहर में आगे भी इस तरह की कार्रवाई को जारी रखा जायेगा। उनका कहना था कि पूर्व में भी कई क्विंटल पॉलिथीन का जखीरा बरामद किया गया था, उस दौरान लगातार कार्रवाई से शहर में प्रतिबंधित पॉलिथीन आना बंद हो गई थी, लेकिन कुछ महिनों से टीम द्वारा ठील छोड़ने पर फिर से पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिये हानिकारक पॉलिथीन का कारोबार शुरू हो गया है।