महाकाल की चौथी सवारी में 3 चेन चोरी की वारदात -दो थानों के बीच 25 से 30 मोबाइल हुए गायब
दैनिक अवंतिका
उज्जैन। श्रावण मास में निकलने वाली बाबा महाकाल की चौथी सवारी सोमवार को निकाल गई। श्रद्धालुओं की भीड़ में बदमाश भी सक्रिय रहे। तीन श्रद्धालुओं के गले से सोने की चेन चोरी की गई। वही दो थानों के बीच 30 के लगभग मोबाइल भी बदमाशों ने गायब कर दिए। पुलिस ने संदिग्धों को हिरासत में लिया था, लेकिन कुछ सफलता हाथ नहीं लग पाई।
सोमवार को शाम 4 बजे महाकाल मंदिर सभामंडपम से बाबा महाकाल की चौथी सवारी नगर भ्रमण पर निकली थी। सवारी मार्ग पर 4 लाख से अधिक श्रद्धालुओं की भीड थी। जिसका फायदा बदमाशों की गैंग द्वारा उठाया गया। गुदरी चौराहा पर दूध डेयरी के सामने बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिये खडे पंजाब के फिरोजपुर से आए श्रद्धालु रमन पिता किशनलाल शर्मा के गले से बदमाशों ने सोने की चेन चोरी कर ली। भीड़ में उन्हे पता नहीं चल पाया। सवारी के गुजरने के बाद पता चलते ही महाकाल थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई गई। इस बीच बदमाशों ने जयसिंहपुरा माली मंदिर के समीप रहने वाले घनश्याम पिता बद्रीलाल चौधरी के गले से चेन चोरी कर ली। वारदात प्रजापत धर्मशाला योगीपुरा में हुई। वहीं तीसरी चेन चोरी की वारदात कहारवाड़ी संतोषकुटी राम मंदिर के सामने बाबा के दर्शन के लिए भीड़ के बीच मौजूद सुजीत कुमार पिता चंद्रशेखर पांडे निवासी लोट्स पार्क इंदौर के साथ हुई। उक्त दोनों मामले में भी पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिये है। 22 जुलाई 12 अगस्त के बीच निकली चार सवारी के दौरान एक दर्जन के लगभग चेन चोरी की वारदात हो चुकी है। लेकिन अब तक पुलिस बदमाशों का पता नहीं लगा पाई है। सवारी में दौरान मोबाइल चोरी तो आम बात हो चुकी है। चौथी सवारी में महाकाल-खाराकुआ थाना क्षेत्र के बी 30 के लगभग मोबाइल चोरी होना सामने आये है। चार सवारी के दौरान 200 से अधिक मोबाइल चोरी हो चुके है। पुलिस कुछ मोबाइल ही बरामद कर पाई है। पुलिस द्वारा हर सवारी के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने का दावा करते हुए सादी वर्दी में पुलिस कर्मियों की तैनाती, ड्रोन कैमरे से नजर रखना और ऊंची बिल्डिंगों से दूरबीन के माध्यम से निगरानी कर श्रद्धालुओं की सुरक्षा का दावा किया जा रहा है लेकिन हर सवारी के दौरान बदमाश पुलिस की नजरों में धूल झोंककर वारदात करने में सफल हो जाते है।