ग्वालियर में होगा टी-20 सीरीज का पहला मैच

ग्चालियर। आगामी अक्टूबर माह के दौरान ग्वालियर को गौरव मिलने वाला है क्योंकि यहां टी-20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा।  भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले टी20 सीरीज के वेन्यू में बदलाव किया गया है। पहले 6 अक्टूबर का पहला मैच धर्मशाला में खेला जाना था, जो अब ग्वालियर के नए माधव राव सिंधिया स्टेडियम में आयोजित होगा। इसे लेकर बीसीसीआई ने जानकारी शेयर की है. धर्मशाला में ड्रेसिंग रूम रेनोवेशन के कारण मैच को ग्वालियर शिफ्ट गिया गया है।

ग्वालियर में 14 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट मैच होगा। इससे पहले साल 2010 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे हुआ था, जिसमें महान बैटर सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर का पहला दोहरा शतक भी ठोका था। उस मैच में तेंदुलकर ने 147 गेंद पर नाबाद 200 रन बनाए थे. भारतीय टीम वो मैच 153 रन से जीती थी।यह मैच कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में हुआ था, लेकिन अब नए स्टेडियम में मैच होंगे। धर्मशाला के स्टेडियम के ड्रेसिंग रूम का रेनोवेशन का काम चल रहा है. इसलिए यहां के मैच को ग्वालियर शिफ्ट किया गया है, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टी20 कोलकाता पुलिस के कहने पर चेन्नई में शिफ्ट किया गया है। पुलिस और बंगाल एसोसिएशन ने गणतंत्र दिवस के चलते इस मैच को दूसरे वेन्यू पर कराने के लिए कहा था।

भारत  बांग्लादेश दौरे का शेड्यूल

पहला टेस्ट- 19 सितंबर से  चेन्नई
दूसरा टेस्ट- 27 सितंबर से  कानपुर
पहला टी20- 6 अक्टूबर  ग्वालियर
दूसरा टी20- 9 अक्टूबर  दिल्ली
तीसरा टी20- 12 अक्टूबर  हैदराबाद

You may have missed