तस्कर गिरोह का भंडाफोड़, हाथी के दांत जब्त
ग्वालियर। ग्वालियर क्राइम ब्रांच को बड़ी सफला मिली है। पुलिस ने तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ करते तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इलाहाबाद और आगरा के रहने वाले आरोपियों के कब्जे पुलिस ने हाथी के दांत जब्त किए है। जिसकी कीमत करोड़ों में बताई गई है।
पुलिस के मुताबिक पिछले एक महीने से दाल बाजार में रहने वाले हुकुमचंद गुप्ता से इन तस्करों की डीलिंग चल रही थी। वन्य तस्करों ने बताया था कि उनके पास हाथी के दांत हैं। जिन्हें वो बेचना चाहते हैं। हुकुमचंद इसके लिए तैयार हो गया। उसने 25 लाख रुपए में यह डील फाइनल कर ली। मंगलवार को प्रयागराज के रहने वाले कृष्ण कुमार गुप्ता, महेंद्र सेठ और उनके साथी हिमांशु कुकरेजा आगरा ट्रेन से ग्वालियर आए। उन्होंने वहां नया बाजार में रहने वाले एक वकील चंद्रेश श्रीवास्तव के ऑफिस में इस डील को फाइनल किया। इसी बीच क्राइम ब्रांच की टीम वहां पहुंची आरोपियों को दर दबोचा। इस मामले में पुलिस ने खरीददार को भी आरोपी बनाया है। इनके कब्जे से चार मोबाइल चार आधार कार्ड और कुल 1250 रुपए की बरामद हुए है। पुलिस के मुताबिक, हाथी के दांतों में नट बोल्ट लगे होने के कारण अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह चोरी के हैं। लेकिन आरोपियों ने इन्हें कहां से चुराया है, कौन इन्हें देकर गया है। इसके बारे में जानकारी हासिल की जा रही है। फिलहाल, पुलिस ने वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वकील चंद्रेश श्रीवास्तव के पिता अरुण श्रीवास्तव मौके पर मिले, जिन्होंने बताया कि हुकुमचंद गुप्ता उनके ऑफिस में कभी कभार आते हैं, लेकिन डीलिंग के लिए वकील के ऑफिस को क्यों चुना यह भी चर्चा का विषय है।