स्वंतत्रता दिवस पर 177 कैदी होंगे जेल से आजाद

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश की जेलों में आजीवन सजा काट रहे 177 कैदियों को 15 अगस्त को रिहा किया जाएगा। जेल विभाग ने रिहाई नीति के तहत सजा में छूट दी है। रिहा किए जा रहे कैदियों को रोजगार की ट्रेनिंग भी दी गई है।

हालांकि बलात्कार, पास्को के मामले में सजा काट रहे कैदियों को इसमें कोई रियायत नहीं दी गई है। भोपाल जेल से 15, सतना जेल से 24, इंदौर जेल से 18, जबलपुर जेल से 20, ग्वालियर जेल से 16, नरसिंहपुर जेल से 15, उज्जैन जेल से 19, रीवा से 14 इस तरह 12 केंद्रीय जेलों से कैदियों को रिहा किया जाएगा। बता दें कि सरकार हर साल 15 अगस्त को अपने अच्छे आचरण और अन्य मापदंडों को ध्यान में रखते हुए कैदियों को रिहा करती है।

Author: Dainik Awantika