भू-माफिया के गुर्गों ने प्रशासन की टीम पर की फायरिंग

इंदौर। शहर में दिनदहाड़े भू-माफिया के गुर्गों ने प्रशासन की टीम पर फायरिंग कर दी। प्रशासन की टीम दल-बल के साथ जमीन पर किए गए अवैध अतिक्रमण को तोड़ने पहुंची थी, उस दौरान यह घटना हुई।
दरअसल, भू-माफिया सुरेश पटेल ने अरबिंदो हॉस्पिटल की 60 एकड़ से ज्यादा जमीन पर कब्जा कर लिया था, जिसे कोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन की टीम हटाने पहुंची थी। प्रशासन की टीम में तहसीलदार, पटवारी समेत पुलिस जवान थे। जानकारी के मुताबिक भू-माफिया सुरेश पटेल ने कई सालों से अरबिंदो हॉस्पिटल के पीछे 60 एकड़ जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया हुआ था। इसमें से कुछ जमीन का अवैध रूप से प्लॉट काटकर बेच दी थी, लोगों ने प्लॉट पर मकान बना लिए थे। बाद में यह मामला कोर्ट पहुंचा, जिस पर न्यायालय ने अवैध निर्माण तोड़ने के आदेश दिए थे। बुधवार को तहसीलदार शैवाल सिंह, पटवारी और पुलिस जवानों के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंचे। जेसीबी से मकानों और अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जा रही थी, तभी भू-माफिया सुरेश पटेल तीन से चार गनमैन शराब के नशे में धुत होकर मौके पर पहुंच गया और विरोध जताते हुए अफसरों को डराने-धमकाने लगा। इसी बीच गनमैन ने फायरिंग शुरू कर दी। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई और प्रशासनिक अधिकारी अपनी जान बचाने के लिए इधर-इधर भागे। प्रत्यक्षदर्शी  ने बताया कि शराब के नशे में गनमैन द्वारा की गई फायरिंग में एक-दो गोलियां उनके कंधों के पास से होकर निकली, वहीं पैरों में चोंटे आई। गनमैन ने कई हवाई फायर भी किए।

Author: Dainik Awantika