उज्जैन आगमन पर भाजपा ने किया प्रभारी मंत्री श्री गौतम टेटवाल का स्वागत* *बाबा महाकाल की नगरी में सेवा करने आया हूं – गौतम टेटवाल*
दैनिक अवंतिका
उज्जैन / मैं आप जैसा ही भाजपा कार्यकर्ता हूं मुझे पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ही विधायक बनाया और उसके बाद मुख्यमंत्री जी ने मुझे बाबा महाकाल की नगरी में सेवा करने भेजा है उन्होंने मुझे प्रभारी मंत्री का दायित्व देने से पहले बोला मैं उज्जैन में आपके छोटे भाई के रूप में भेज रहा हूं मैं यहां पर आप जैसा कार्यकर्ता हूं और नेताओं के मार्गदर्शन में विकास के काम करूंगा । भाजपा कार्यालय लोक शक्ति पर अपने स्वागत के प्रति उत्तर में यह बात उज्जैन के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल ने कही । स्वागत भाषण देते हुए नगर अध्यक्ष विवेक जोशी ने कहा महाकाल की नगरी में सेवा करने का सौभाग्य श्री टेटवाल जी को मिला है हमें उम्मीद ही नहीं पूरा विश्वास है कि वह उज्जैन के विकास के सभी काम भली भांति करेंगे । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा ने कहा माननीय मुख्यमंत्री जी ने आपको उज्जैन भेजा है यह आपका सौभाग्य है और अब हमें सिंहस्थ महापर्व की तैयारी करना है और इसके लिए शहर की कई सड़कों का चौड़ीकरण करना है और इस काम में आपका पूरा साथ चाहिए । प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता का या बड़ा सौभाग्य की मुझे महाकाल महाराज की सेवा करने का अवसर मिल रहा है में मंच पर बैठे सभी नेताओं और सामने बैठे सभी पदाधिकारीयों को विश्वास दिलाता हूं कि उनके मार्गदर्शन में उज्जैन के विकास में कोई कसर बाकी नहीं रखूंगा और मुख्यमंत्री की उम्मीद पर खरा उतरूंगा । वैसे भी उज्जैन सम्राट विक्रमादित्य की नगरी है तो संघ में भी यहां पर कुशाभाउ ठाकरे, दिगंबर राव तिजारे, राजा भाऊ महाकाल जैसे संगठन निष्ठ कार्यकर्ता रहे हैं और उसे धरती पर मुझे काम करने का अवसर मिल रहा है मैं अपने आप को सौभाग्यशाली समझता हूं । कार्यक्रम में ग्रामीण जिला अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला, महापौर मुकेश टटवाल, सभापति कलावती यादव, जगदीश अग्रवाल, श्याम बंसल, प्रदेश कार्य समिति सदस्य वीरेंद्र कावड़िया, नगर महामंत्री विशाल राजोरिया, संजय अग्रवाल, सत्यनारायण खोईवाल, जगदीश पांचाल, आनंदसिंह खींची, दिनेश जाटवा, राकेश पंड्या सहित पदाधिकारी गण उपस्थित थे ।