हर घर तिरंगे का जज़्बा, तिरंगे झंडे के साथ वितरित किये तिरंगे दुपट्टे
दैनिक अवंतिका
उज्जैन। सामाजिक सरोकारों के साथ कदम से कदम मिलाते हुए जज़्बा सोशल फाउंडेशन द्वारा तोपखाना क्षेत्र में तिरंगे झंडे और तिरंगे दुपट्टे का वितरण किया गया।
जज़्बा के नईम खान और ज़मीर उल हक़ ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वार्ड 27 के पार्षद प्रतिनिधि अनवर नागौरी और फिरोज़ पठान थे। जज़्बा के हारून नागौरी और भुरू शेख ने बताया कि अनवर नागौरी ने कहा कि जज्बा द्वारा इस प्रकार से किए जा रहे काम समाज को सही दिशा देते हैं। फरीद कुरेशी और इरशाद नागौरी ने बताया कि विशेष अतिथि फिरोज़ पठान ने कहा कि आजादी की 78वीं वर्षगांठ पर ये बहुत प्रासंगिक कार्य है। फ़ैज़ जाफरी और अत हर आलम अंसारी ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता इंजीनियर सरफराज कुरेशी ने करते हुए आजादी के संघर्ष में सब समाजों के योगदान को याद किया। सादिक खान और आरिफ खान ने बताया कि कार्यक्रम में क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक फारुख पहलवान, शाहिद सिद्दीकी एड, वहीद भाई कोटा, अब्दुल हाशिम सहित स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।