पुलिस हमारी बाप है बोले चाकू मारने वाले बदमाश

दैनिक अवंतिका
उज्जैन। पुराने मामले में राजीनामा नहीं करने पर 6 बदमाशों ने चाकू से 3 युवको पर हमला कर दिया था। बुधवार को पुलिस ने हिरासत में लिया और चाकूबाजी की तस्दीक कराने घटनास्थल लेकर पहुंची तो बदमाश बोलने लगे अपराध करना पापा है, पुलिस हमारी बापा है।
चिमनगंज थाना क्षेत्र के आगररोड नाके पर कैफे के बाहर 6 अगस्त को यादव कालोनी में रहने वाले अमन, जुनैद और आसिफ पर चाकू से गुलाम पिता अलताफ हुसैन, साहेब पिता शहाबुद्दीन शेख, फरदीन पिता शकील खान निवासी विराटनगर, अरजान पिता नूर मोहम्मद एकतानगर ने अपने एक नाबालिग साथी और मोईन खान के साथ मिलकर हमला कर दिया था। पुलिस ने मामले प्रकरण दर्ज कर हमला करने वालों की तलाश शुरू की थी। 8 दिन बाद बुधवार को पुलिस की हिरासत में नाबालिग सहित पांच आरोपी आ गये। दोपहर में पुलिस चार आरोपी गुलाम, साहेब, फरदीन और अरजान को घटना की तस्दीक कराने के लिये आगररोड नाके लेकर पहुंची और क्षेत्र में उनकी दहशत कम करने के लिये जुलूस निकाला। इस दौरान चारों बदमाश कान पकड़कर बोलने लगे अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है। चारों को दोपहर बाद न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेजा गया है। थाना प्रभारी हितेश पाटिल ने बताय कि चाकूबाजी में घायल अमन का आरोपियों से पुराना विवाद चल रहा है। जिसमें राजीनामा नहीं करने पर चाकूबाजी की गई थी। आरोपियों को छटवां साथी मोईन चार दिन पहले घट्टिया तहसील के ग्राम ढाबला रहवारी में हरिओम ढाबे पर हफ्ता वसूली करने पहुंचा था। जहां ढाबा संचालक गब्बर प्रजापत ने हफ्ता देने से मना किया तो मोईन ने ढाबे पर काम करने वाले मनोज पर चाकू से वार कर दिये थे। घट्टिया पुलिस मोईन को गिरफ्तान कर भैरवगढ़ जेल भेजा है। उसे पूछताछ के लिये प्रोटेक्शन वारंट पर चिमनगंज थाने लाया जायेगा।