गायों को बचाने में तीन ट्रक आपस में टकरा गए

शाजापुर। शाजापुर में राष्ट्रीय राजमार्ग का क्रमांक 52 पर शुक्रवार तड़के 4:30 बजे फोरलेन पर बैठी गाय को बचाने के चक्कर में दो आयशर और एक ट्रक आपस में टकरा गए। हादसे में दो लोगों की मौत हुई और चार लोग घायल हो गए। इनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना में सड़क पर बैठी दो गायों की भी वाहनों की चपेट में आने से मौत हो गई। फोरलेन पर वाहनों की टक्कर के बाद लंबा जाम लग गया। जिसे खुलवाने के लिए यातायात और थाना पुलिस को काफी में मशक्कत करना पड़ी। दुर्घटना में घायल लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल शाजापुर भेजा गया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। वहीं मौके पर मौजूद पुलिस बल द्वारा क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटाकर यातायात व्यवस्था सुचारू करने की कवायद की जा रही है। जानकारी के मुताबिक हाईवे पर गायों के आने से ट्रक ड्राइवर ने उन्हें बचाने के लिए ब्रेक लगाकर वाहन मोड़ने की कोशिश की। ट्रक तेज रफ्तार में होने की वजह से पलट गया। पलटे हुए ट्रक से बचने के लिए पीछे आ रहे दो ट्रकों ने भी ब्रेक लगाए और वो भी आपस में टकरा गए।

Author: Dainik Awantika