गांव में उल्टी-दस्त से बीमार हुए दो लोगों की मौत

दमोह । बटियागढ़ ब्लाॅक के हरदुआ जमसा गांव में उल्टी-दस्त से बीमार हुए दो लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ 100 से अधिक ग्रामीणों का अभी भी इलाज चल रहा है। मंगलवार को जैसे ही डायरिया फैलने की जानकारी प्रशासन को लगी तो स्वास्‍थ्‍य विभाग की टीम गांव पहुंची और लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।

गांव में 200 से अधिक ग्रामीण बीमारी से प्रभावित हुए थे, जिनका अलग-अलग इलाज चल रहा है। इन्ही में से दो ग्रामीण पार्वती बाई पति हनमत सिंह की मंगलवार शाम और अजजुद्दी आदिवासी 80 साल की बुधवार सुबह मौत हो गई है। गांव में गंदगी के कारण पानी दूषित होना बताया जा रहा है, जिसके बाद पीएचई विभाग की टीम ने पानी में छिड़काव भी कर दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत हरदुआ में नियमित रूप से पंचायत द्वारा नालियों की साफसफाई नहीं की जाती है और पूरे गांव में फैली गंदगी के कारण उल्टी- दस्त का प्रकोप जारी है। सफाई के नाम पर राशि तो आती है, लेकिन पूरे गांव में गंदगी फैली हुई है, सफाई नहीं कराई जाती। मामले के बाद ग्राम हरदुआ में मौके पर एसडीएम पथरिया निकेत चौरसिया, बीएमओ डाॅ. श्रवण पटेल, बटियागढ़ सीईओ अश्विनी कुमार सिंह, तहसीलदार राबिन जैन, नायब तहसीलदार योगेंद्र चौधरी के अलावा स्वास्‍थ्‍य विभाग की टीम मौजूद रही।

You may have missed