पुलिस ने पकड़ी 5 पेटी देशी शराब, अवैध रुप से किया जा रहा था परिवहन
देवास। विजयागंज मंडी थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक कार से अवैध रुप से परिवहन करते हुए ले जाए जा रही देशी शराब की 5 पेटी पकड़ी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विजयागंज मंडी पुलिस ने शुक्रवार दोपहर 3 बजे सालमखेड़ी क्षेत्र से आरोपी भपेन्द्र पिता बद्रीलाल जायसवाल निवासी बोरखेड़ी को अवैध रुप से देशी शराब की 5 पेटी परिवहन करते हुए पकड़ा है। आरोपी शराब को देवास की तरफ से विजयागंज मंडी की तरफ ले जा रहा था तभी पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाते हुए सालमखेड़ी क्षेत्र से एक कार को रूका और उसकी तलाशी ली तो उसमें शराब की अवैध पेटी रखी हुई थी। आरोपी से पुलिस ने पुछताछ की तो वह कुछ भी नहीं बता पाया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके उस पर आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से करीब 5 पेटी देशी शराब जब्त की गई। पुलिस ने अवैध शराब के साथ कार को भी बरामद कर लिया है। शराब के साथ कार भी जब्त की है जिसकी अनुमानित कीमत करीब 4 लाख 10 हजार रुपए बताई जा रही है।