30 लाख के गहने और नकदी लेकर फरार

भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल में एक बार फिर ज्वेलरी शॉप में चोरी हो गई है। हथियारबंद बदमाशों ने पहले चैनल गेट के 5 ताले काटे और फिर दुकान का शटर तोड़कर अंदर घुसे। स्कॉर्पियो से आए छह से ज्यादा बदमाशों सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए। चोरी गए माल की कीमत करीब 30 लाख रुपए बताई जा रही है। मामला अयोध्या नगर इलाके के डी सेक्टर का है। वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, वारदात अयोध्या नगर इलाके के डी सेक्टर में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात जैन ज्वेलरी शॉप में हुई। शॉप के संचालक विकास जैन ने गुरुवार  रात 10 बजे दुकान बंद की थी। रात करीब ढाई बजे स्थानीय लोगों ने शटर टूटे होने की जानकारी दी। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। दुकान में लगे CCTV चेक किए गए, जिसमें करीब 7 लोग शटर तोड़ते दिखाई दिए। 7 चोर स्कॉर्पियो से हथियार लेकर पहुंचे, पहले चैनल गेट के 5 ताले काटे। दुकान का शटर तोड़कर अंदर घुसे और सोने-चांदी के जेवर ले गए। शटर खुलने के बाद 6 बदमाश अंदर गए, जबकि एक बदमाश बाहर खड़ी गाड़ी में बैठा था। किसी ने शर्ट-बनियान के अंदर तो किसी ने थैले में कैश और गहने भरे। चोरी किए गए माल की कीमत करीब 30 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ स्पॉट की जांच की। अयोध्या नगर थाना प्रभारी महेश लिल्लारे के मुताबिक, बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकेबंदी कराई गई थी। पिपलानी इलाके में चेकिंग के दौरान स्कॉर्पियो में सवार लोग संदेही मिले। उन्हें रोकने की कोशिश की, तो अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। उनकी तलाश की जा रही है।