बांग्लादेश में हिंसा पर इंदौर में प्रदर्शन
इंदौर। बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद हिन्दू परिवारों को प्रताडि़त किया जा रहा है। उनके साथ हिंसा भी हो रही है। इसके विरोध में शुक्रवार को इंदौर में प्रदर्शन हुए। हिन्द रक्षक संगठन के कार्यकर्ता रैली के रुप मेें निकले और राजवाड़ा पहुंचे।
यहां कार्यकर्ता सड़क पर धरना देकर बैठ गए और हिन्दू परिवरों पर बंद करो अत्याचार के नारे लगाने लगे। इसके बाद हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया।हिन्द रक्षक संगठन के संयोजक एकलव्य गौड़ ने कहा कि बांग्लादेश हमारा मित्र देेश रहा है। वहां हिन्दू परिवारों पर अत्याचारों को रोकना चाहिए। सरकार को इसके लिए कड़े कदम उठाना चाहिए। राजवाड़ा और आसपास के क्षेत्रों में व्यापारियों ने बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार केे विरोध मेें राजवाड़ा और आसपास के क्षेत्रों के दुकानदारों ने दुकानें बंद रखी। राखी त्योहार को देखते हुए बर्तन बाजार की दुकानें जरुरी खुली रही। व्यापारियों ने राजवाड़ा से संभागायुक्त कार्यालय तक रैली भी निकाली। अफसरों को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप कर अत्याचार रोकने की मांग की गई। उधर इंदौर के पूर्व विधायक संजय शुक्ला ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर हिन्दू परिवारों के साथ बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार को रोकने की मांग की। उन्होंने कहा कि जिस तरह पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक की गई। वैसे ही बांग्लादेश के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक कर हिन्दू परिवारों को सुरक्षित भारत लाया जाना चाहिए।