7 किलोमीटर सिटी बसों का रूट एबी रोड पर बढ़ जाएगा

इंदौर। एक तरफ बीआरटीएस कॉरिडोर को हटाने की मांग लम्बे समय से चल रही है और हाईकोर्ट में भी वर्षों से यह मामला लंबित है। दूसरी तरफ निरंजनपुर से लेकर मांगलिया टोल तक अब बीआरटीएस पर चलने वाली सिटी बसों को दौड़ाया जाएगा। यानी 7 किलोमीटर सिटी बसों का रूट एबी रोड पर बढ़ जाएगा। हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि इसके लिए दोनों तरफ रैलिंग लगेगी अथवा नहीं। महापौर ने इसकी घोषणा स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान निगम परिसर में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में की, साथ ही यह दावा भी किया कि अगले साल मार्च तक ठेकेदारों की 2022 तक की बकाया राशि भी चुका दी जाएगी। महापौर पास योजना में कोचिंग स्टूडेंट को भी शामिल किया गया है।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कल निगम परिसर में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर आयुक्त शिवम वर्मा सहित महापौर परिषद् सदस्य व अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। 60 से अधिक निगम अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशस्ति-पत्र और मोमेंटो देकर उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित भी किया गया। आत्मनिर्भर नगर निगम के सपने को भी उन्होंने तेजी से पूरा होते बताया और कहा कि मार्च-2025 तक ठेकेदारों का जो भी बकाया है, उसे निगम चुका देगा। क्लीन इंदौर, ग्रीन इंदौर के साथ डिजिटल इंदौर पर भी काम चल रहा है और 70 लाख से ज्यादा निगम के दस्तावेज डिजिटल फॉर्म में लाइब्रेरी में जमा हो चुके हैं और एक क्लिक करते ही दस्तावेज देखे जा सकेंगे। आठवीं बार भी इंदौर सफाई में नम्बर वन आएगा और पब्लिक ट्रांसपोर्ट की व्यवस्थाओं में भी लगातार सुधार किया जा रहा है। अभी एबी रोड का बीआरटीएस कॉरिडोर सिलिकॉन सिटी से शुरू होकर राजीव गांधी चौराहा और वहां से निरंजनपुर तक है, जिसमें सिटी बसें दौड़ती हैं। अब 7 किलोमीटर इसका रूट और बढ़ाया जा रहा है, जिसमें अब निरंजनपुर से मांगलिया टोल तक बीआरटीएस की बसें चलेंगी और महापौर पास योजना में कोचिंग में पढऩे वाले स्टूडेंस को भी शामिल किया गया है। कचरा सफाई कलेक्शन और सेग्रिगेशन के लिए शहर के अलग-अलग स्थानों पर सेंटर बनाने का काम भी शुरू हो गया है और 200 करोड़ रुपए से ज्यादा के विकास कार्य हम कर भी चुके हैं।

You may have missed