केन्द्र सरकार का बड़ा फैसला डॉक्टरों पर हिंसा हुई तो 6 घंटे के अंदर करानी होगी एफआईआर

एजेंसी नई दिल्ली

आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई तोडफोड़ पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने चिंता जाहिर की है। वहीं, डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर सरकार एक्शन मोड में आ चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने फैसला लिया है कि अगर डॉक्टर्स पर हमला या हिंसा होती है तो 6 घंटे के अंदर संस्थानों को संबंधित मामले के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवानी होगी। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, डॉक्टर्स पर अगर हमले होते हैं तो 6 घंटे के अंदर एफआईआर दर्ज की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी स्वास्थ्य संस्थानों को इस फैसले का कापी भेज दी है। बता दें कि बुधवार रात आरजी कर अस्पताल के नजदीक पुलिस बैरिकेड तोड़कर कर भीड़ परिसर में घुस गई थी। कुछ लोगों ने कुर्सियां और बोर्ड तोड़ दिए थे।

Author: Dainik Awantika