महाकाल मंदिर में खत्म नहीं हो रहा कुत्तों का आतंक

उज्जैन। महाकाल मंदिर में आवारा कुत्तों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। जानकारी मिली है कि बीती रात एक बार फिर तीन आवारा कुत्ते मंदिर के गणेश मंडमप में पहुंच गए और आपस में लड़ने लगे। ऐसी स्थिति में यहां मौजूद श्रद्धालुओं को सिवाय अपनी जान बचाकर भागने के अलावा कुछ नहीं था। इस मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

पहले भी महाकाल मंदिर परिसर में आवारा कुत्ते कई बार श्रद्धालुओं को काट चुके हैं। इन्हें बाहर करने और पकड़ने के लिए नगर निगम ने कई बार अभियान चलाया, लेकिन इसका कोई असर नजर नहीं आ रहा है। सावन माह में महाकाल मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें कुत्ते आपस में लड़ रहे हैं। पास खड़े श्रद्धालु डरकर इधर-उधर भाग रहे हैं। इससे यहां भगदड़ भी मच सकती थी। शुक्रवार रात को गणेश मंडपम में तीन आवारा कुत्तों का आतंक देखने को मिला। यहां रात में शयन आरती के पहले 10 बजे कुत्ते आपस में लड़ते दिखाई दिए। तीनों कुत्ते आपस में एक दूसरे को काट रहे थे। ऐसे में श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। गनीमत रही की कुत्तों ने किसी श्रद्धालुओं को नहीं काटा। यहां बता दे की पूर्व में मंदिर परिसर में ही इन्ही कुत्तों द्वारा कई बार श्रद्धालुओं को काटा भी गया है।

Author: Dainik Awantika