आँखों में मिर्ची झोंक चौकीदार और गार्ड को बाथरुम में किया बंद
उज्जैन। मालनवासा बाल संप्रेक्षण गृह से शुक्रवार देर रात 6 किशोरों के भागने का सनसनीखेज मामला सामने आया। उन्होने भागने से पहले चौकीदार और गार्ड की आंखों में मिर्ची डालकर मारपीट की, उसके बाद दोनों को बाथरुम में बंद कर दिया। शनिवार रात तक पुलिस तीन का सुराग तलाश में जुटी हुई थी। जिनको कुछ घंटे बाद देवासरोड से पकड़ लिया गया था। देवास जिले में कुछ संगीन अपराधों में शामिल रहे 6 किशोरों को मालनवासा बाल संप्रेक्षण गृह में रखा गया था। रात में 11 बजे के लगभग उन्होने चौकीदार शैलेन्द्र पाल की आंखों में मिर्ची झोंक दी। शोर सुनकर सुरक्षा गार्ड दिनेश धानक पहुंचा तो उसकी आंखों में मिर्ची डालकर मारपीट करते हुए मेन गेट की चाबी छुड़ा ली। दोनों को सभी ने मिलकर बाथरुम में बंद कर दिया। चाबी से मेन गेट का ताला खोलकर भाग निकले। चौकीदार ने मामले की सूचना नागझिरी थाना पुलिस को दी। बाल संप्रेक्षण गृह के अधिकारी भी जानकारी लगने पर पहुंच गये। संप्रेक्षण गृह से भागे किशोरों की जानकारी लेने के बाद पुलिस ने तलाश शुरु की। इस दौरान डायल हंड्रेंड ने देवासरोड पर दताना के समीप से 2 को पकड़ लिया। 4 अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। सभी देवास के रहने वाले थे, जिसके चलते पुलिस वहां तक पहुंच गई थी। अलसुबह एक को घर से पकड़ लिया गया।