एक माह के भीतर बेसमेंट को पार्किंग के लिए मुक्त कर दें…….
इंदौर। नगर निगम ने बहुमंजिला इमारतों में पार्किंग के लिए बने बेसमेंट को पार्किंग के लिए मुक्त कराने की तैयारी शुरू कर दी है। निगम ने इसके लिए सार्वजनिक सूचना जारी कर पार्किंग में कब्जा करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा है कि वे एक माह के भीतर बेसमेंट को पार्किंग के लिए मुक्त कर दें।
ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ निगम सख्त कार्रवाई करेगा। अब तक कार्रवाई करने पहुंची निगम की टीम के सामने दुकानदार तर्क रखते थे कि कार्रवाई से पहले उन्हें सूचना तक नहीं दी गई। उन्हें दुकान खाली करने का समय नहीं दिया गया। इसके चलते कई बार निगम की टीम को कार्रवाई बीच में ही अधूरी छोड़कर खाली हाथ लौटना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। निगम ने स्पष्ट किया है कि सर्वसाधारण सूचना को ही नोटिस माना जाए। इससे अब बार-बार ऐसे भवनों को नोटिस जारी नहीं करना पड़ेगा। एक माह की समयावधि समाप्त होते ही निगम बेसमेंट को पार्किंग के लिए मुक्त कराने को स्वतंत्र हो जाएगा। निगम द्वारा जारी इस सार्वजनिक सूचना के बाद पार्किंग पर कब्जा करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। नईदुनिया ने भी पार्किंग के लिए बने बेसमेंट में व्यवसायिक गतिविधियां संचालित होने के खिलाफ अभियान चलाया था। जेल रोड, एमजी रोड, जवाहर मार्ग, एबी रोड सहित लगभग पूरे शहर में बहुमंजिला भवनों में पार्किंग के नाम पर बनाए गए बेसमेंट में व्यवसायिक दुकानें संचालित हो रही हैं। कहीं केंटिन चल रहा है तो कहीं कोचिंग क्लास संचालित हो रही है। कुछ दिन पहले ही दिल्ली के एक बेसमेंट में एक हादसा भी हो चुका है।