स्वतंत्रता दिवस समारोह के बाद स्कूल में नहीं बंटी जलेबी तो बच्चों ने शिक्षक को जमकर पीटा

ब्रह्मास्त्र पटना

बिहार के एक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर एक अजीबोगरीब घटना घटी। मिठाई नहीं मिलने पर छात्रों ने बवाल मचाया और नाराज होकर अपने शिक्षक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इस घटना के बाद स्कूल में तनाव बढ़ गया और पुलिस को भी बुलाया गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने स्वतंत्रता दिवस की खुशी को फीका कर दिया और स्कूल प्रशासन के सामने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस इस मामले में कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है। यह घटना बिहार के बक्सर जिले के मुरार हाई स्कूल की है। स्वतंत्रता दिवस पर जलेबी नहीं मिलने से नाराज छात्र और टीचर आमने सामने हो गए। बवाल बढ़ता गया और गुस्साए छात्रों ने शिक्षकों को पीट डाला।

इस मामले को लेकर शिक्षक और प्रधानाध्यापक मुरार थाना पहुंचे। घटना के मुताबिक, स्वतंत्रता दिवस पर मुरार हाई स्कूल में झंडोत्तोलन के बाद छात्रों को जलेबी वितरित की गई। हालांकि, कुछ बच्चे जो स्कूल के छात्र नहीं थे, वे भी जलेबी मांगने लगे। जब शिक्षकों ने उन्हें बताया कि वे स्कूल के छात्र नहीं हैं और इसलिए उन्हें जलेबी नहीं दी जाएगी, तो ये बच्चे नाराज हो गए।

शिक्षक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
नाराजगी के बाद इन बच्चों ने बवाल मचाया और स्थिति को लेकर गुस्से में आकर शिक्षक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इस घटना ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मनाए जा रहे उत्सव को गहरा धक्का पहुंचाया और स्कूल प्रशासन को बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा।

You may have missed