शहर व अंचलों में स्वतंत्रता दिवस का पर्व हर्षोल्लास से मनाया
बड़नगर। स्वतंत्रता दिवस का पर्व गुरुवार को नगर एवं अंचलों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शासकीय व अर्द्धशासकीय संस्थाओं में तिरंगा फहराया गया। स्कूलों में बच्चों ने रैलियां निकाली। शहर में स्वतंत्रता दिवस अमर रहे के नारे गूंजे। शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष, पूर्व विधायक, प्रेस क्लब अध्यक्ष व पत्रकारों सहित राजनीतिक दलों के नेताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की। गांधी चौक में विधायक जितेन्द्रसिंह पण्ड्या ने झंडा वंदन कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। नगर पालिका अध्यक्ष अभय टोंग्या ने सीएमओ कमला कोल सहित पार्षदगण की उपस्थिति में झंडा वंदन किया। नपा परिसर में आयोजित समारोह में स्वच्छता कर्मचारियोव गीता भवन न्यास के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया साथ ही नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
तहसील कार्यालय में एसडीएम शिवानी तरेटिया, एसडीओपी कार्यालय में एसडीओपी एमएस परमार, पुलिस थाने में थाना प्रभारी अशोककुमार पाटीदार ने ध्वज फहराया। जनपद पंचायत में अध्यक्ष निर्मला राठौर ने सीईओ प्रदीप पाल की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया। कृषि उपज मंडी में भारसाधक अधिकारी शिवानी तरेटिया ने ध्वज फहराया। मंडी सचिव अनारे कुमार सिंह, ग्रेन मर्चेंट ऐसोसिएशन अध्यक्ष विजय मेहता उपस्थित थे।
शिवाजी रोड पर भाजपा नगर अध्यक्ष श्याम शर्मा ने झंडा वंदन किया। पूर्व विधायक मुरली मोरवाल की उपस्थिति में कन्हैयालाल मेहता विचार मंच, नयापुरा में ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष गजेन्द्र यादव ने ध्वज फहराया। पुराने बस स्टैंड पर प्रेस क्लब अध्यक्ष डां नरेंद्रसिंह राजावत ने पत्रकारों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया। सेवा – सदन के सामने स्वर्गीय विधायक उदयसिंह पण्डया की धर्मपत्नी भागवता देवी ने ध्वजारोहण किया।डाबरी चौक में भाजयुमो अध्यक्ष अंकित पाटोदी ने ध्वज फहराया।
शुजालपुर। नगर में 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम मनाया गया। शासकीय महाविद्यालय शुजालपुर में आयोजित समारोह में ध्वजा रोहण कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत अध्यक्ष सीता देवी पाटोंदिया, मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष बबीता बेनीप्रसाद परमार व विशेष अतिथि जनपद पंचायत उपाध्यक्ष मंजू गोविंद मेवाडा सहित एसडीएम अर्चना कुमारी, जनपद पंचायत सीइओं रूशाली पोरस सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। महाविद्यालय मैदान पर आयोजित समारोह में अतिथियों ने ध्वजा रोहण किया, इसके उपरांत संदेश वाचन, मार्च पास्ट एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई। नगर पालिका कार्यलय में नपा अध्यक्ष बबीता परमार, मार्केटिंग सोसयटी में अध्यक्ष शिवनारायण राजपूत, विवेकानंद नागरिक बैंक में डां. विजयसिंह खीची ने ध्वजा रोहण किया। इसी प्रकार आजादी का पर्व स्कालर्स एकेडमी, दीप्ती कांवेंट विद्यालय, एसेंट विद्यालय, टेलेंट विद्यालय, जॉय एकेडमी, विद्यारंभ विद्यालय, रेड रोड विद्यालय सहित अन्य शैक्षणिक शालाओं में उत्साह के साथ मनाया गया। फोरलेन मार्ग स्थित राजपाल फिलिंग सेंटर पर आजादी का पर्व उत्साह के साथ मनाते हुए संचालक सर्वजीत रजपाल ने तिरंगे का वितरण किया। उधर आष्टद्दा रोड स्थित हेप्पी फ्यूल्स पर भी स्वतंत्रता दिवस की 78वी वर्षगांठ उत्साह के साथ मनाई गई। यहां पर ध्वजा रोहण के साथ ही तिरंगों का वितरण कर भारत माता के जयकारे लगाए और ग्राहकों को अल्पाहर भेट कर आजादी का जश्न मनाया। न्यायालय शुजालपुर में जिला न्यायाधीश इरशाद अहमद ने ध्वजा रोहण किया।
देवास। महारानी पुष्पमाला राजे पवार शासकीय कन्या महाविद्यालय में 15 अगस्त को 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. भारत सिंह गोयल और सैनिक अतिथि उमा शंकर नागर तथा राकेश कुमावत द्वारा ध्वजारोहण किया गया। समस्त स्टाफ एवं छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान गाया गया। इसके पश्चात सांस्कृतिक सभागार में छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। यशमाला ने भारत के विकास को प्रस्तुत करता हुआ गीत गाया। लक्ष्मी, गायत्री और समूह ने सामूहिक गीत प्रस्तुत किया। नीलम शर्मा, शिवानी यादव, नंदिनी, आरती, खुशी, प्रियंशी, खुशबू, सोनाली, परिधि आदि छात्राओं की टीम को सॉफ्टबॉल में प्रतिभागिता के लिए प्रमाण पत्र और पुरस्कार दिए गए। क्रिकेट की टीम में शिवानी कुमावत, सोनाली कुशवाह आदि शामिल थीं, उन्हें भी पुरस्कार प्रदान किए। महाविद्यालय की पूर्व छात्राएं जिन्होंने पिछले तीन वर्षों में महाविद्यालय में हमेशा अपना योगदान और सहयोग दिया, जिनमें आराधना पंचाल, लक्ष्मी जायसवाल, उर्वशी परमार, अमीषा घोरपरे, मुस्कान घोरपड़े, मरिया शाजापुरवाला आदि को पुरस्कृत किया गया। इसके पश्चात महाविद्यालय के समस्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को प्राचार्य द्वारा उनके अतुलनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। देश भक्ति विषय पर आधारित निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय ध्वज के साथ रैली निकाली गई।
सुसनेर। दाऊदी बोहरा समाज के धर्मगुरु अली कदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब के निर्देश में मस्जिद प्रांगण में झंडा वंदन किया गया। इस अवसर पर सभी समाज जन उपस्थित रहे। गुरुवार को 78 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया नगर परिषद सुसनेर के द्वारा श्री राम मंदिर धर्मशाला प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह आयोजित किया गया। यहां पर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी राहुल सिसोदिया के द्वारा झंडा वंदन कर तिरंगे को सलामी दी गई और कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पर्व की शुभकामनाएं दी गई। पुलिस कर्मियों के द्वारा गार्ड आॅफ आॅनर भी दिया गया। इस दौरान 11 अगस्त की कावड़ यात्रा में शामिल हुई स्कूलों की झांकियां को पुरस्कार राशि से सम्मानित भी किया गया। प्रथम पुरस्कार श्री संस्कार पब्लिक स्कूल को देकर 5100 रुपए की राशि से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक राणा विक्रम सिँह, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि राहुल सिसोदिया, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जैन खूपवाला, भाजपा महामंत्री डॉ गजेंद्र सिँह चंद्रावत, पार्षदगण आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सीएम राइस स्कूल के शिक्षक शिवलाल दांगी ने किया व आभार नगर परिषद सीएमओ ओपी नागर ने माना। वही मिडील स्कूल ग्राउंड में जनपद पंचायत के द्वारा मुख्य समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद अध्यक्ष श्रीमति पिंकी राजपालसिंह कलारिया के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित वेदप्रकाश भट्ट, भाजपा महामंत्री डॉ गजेंद्र सिँह चंद्रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष सोयत मोहन सिँह, सांसद प्रतिनिधि मुकेश हरदेनिया, पवन शर्मा, प्रदीप सोनी, कालूसिंह सिसोदिया सहित निजी व सरकारी स्कूलों के बच्चे व स्टाफ भी मौजूद रहा। यहा आभार जनपद सीईओ राजेश शाक्य ने माना।