गैंगरेप और हत्या के विरोध में डॉक्टरों ने कैंडल मार्च निकाला

इंदौर। पश्चिम बंगाल में एक महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप और हत्या के विरोध में एमवाय अस्पताल के डॉक्टरों ने कैंडल मार्च निकाला। वे तख्ती हाथ में लिए थे, जिस पर लिखा था-हमें न्याय चाहिए। सैकड़ों की तादाद में डॉक्टर हाथों मेें मोमबत्ती लेकर निकले।

एमवाय परिसर से शुरू हुआ यह कैंडल मार्च रीगल तिराहे पर पहुंचा। मार्च में महिला डॉक्टर हाथों में तख्तियां लेकर चल रही थी। जिस पर लिखा था-हमें न्याय चाहिए। जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी डॉ. श्याम कारपेंटर ने बताया कि अस्पताल में पर्याप्त सुरक्षा का अभाव रहता हैै। कई बार ड्यूटी के दौरान डॉक्टरों के साथ मारपीट व अन्य घटनाएं हो जाती हैं। इस मुद्दे पर लगातार आंदोलन जारी हैै। इंदौर में जूनियर डॉक्टर इमरजेंसी केस देेख रहे हैं। कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में हुए रेप-मर्डर केस को लेकर लोगों में काफी रोष है। इसके लिए देशभर में कई जगह जबरदस्त प्रदर्शन हो रहे हैं। बता दें कि बड़ी संख्या में देशभर में छात्र, डॉक्टर्स, महिलाएं सड़कों पर उतरे हैं और उन्होंने पीड़िता के लिए न्याय की मांग की है। इंडेक्स मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के डॉक्टर्स ने भी कोलकाता डॉक्टर रेप एंड मर्डर केस की निष्पक्ष जांच एवं दोषी को फांसी की मांग को लेकर प्रदर्शन और रैली निकाली। इसमें इंडेक्स समूह संस्थान के मेडिकल, डेंटल, पैरामेडिकल, नर्सिंग के विद्यार्थियों के साथ शिक्षकों ने भी शांतिपूर्ण रैली निकाली और पोस्टर के जरिए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। विद्यार्थियों ने खासतौर पर इस कृत्य के साथ डॉक्टरों पर बढ़ते हमलों के खिलाफ भी विरोध प्रदर्शन किया।

You may have missed