राखी के दिन सूर्योदय से पहले शुरू होगा भद्रा काल

उज्जैन। रक्षा बंधन 19 अगस्त को मनाया जाएगा लेकिन भद्रा काल की शुरूआत सूर्योदय के पहले से ही हो जाएगी। ज्योतिषियों का कहना है कि जब तक भद्रा काल रहे तब तक रक्षा बंधन का त्योहार नहीं मनाया जाना चाहिए अर्थात भाई की कलाई पर राखी न बांधना चाहिए।

मुहूर्त शास्त्र के अनुसार, राखी का त्योहार हमेशा शुभ समय देखकर ही मनाना चाहिए। रक्षाबंधन के समय भद्राकाल का ध्यान रखना चाहिए। वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, इस साल भद्रा 19 अगस्त को रक्षाबंधन पर आधे दिन रहेगी। 19 अगस्त को भद्रा सूर्योदय से पहले शुरू होकर दोपहर करीब 1.29 बजे तक रहेगी। ऐसे में रक्षाबंधन का त्योहार भद्रा खत्म होने के बाद ही मनाना चाहिए। 19 अगस्त को राखी बांधने का सबसे शुभ समय दोपहर 1.30 बजे से शाम 7 बजे के बीच रहेगा। इस बार शाम 7 बजे तक लगातार चर, लाभ और अमृत का शुभ चौघड़िया मुहूर्त रहेगा। शास्त्रों के अनुसार, रक्षाबंधन का त्योहार श्रावण पूर्णिमा से कृष्ण जन्माष्टमी तक मनाया जा सकता है।

You may have missed