इंदौर में सालों पुराने हनुमान मंदिर में शासकीय रिसीवर बैठने की मांग
इंदौर। हजूर गंज कॉलोनी में श्री सिद्ध हनुमान मंदिर के पुजारी और रहवासियों ने कलेक्टर से मुलाकात कर मंदिर को लेकर हो रही तमाम समस्याओं से अवगत कराते हुए शासकीय रिसीवर बैठने की मांग की है। उन्होंने कहा कि हनुमान मंदिर को शासकीय नियत्रण में रखा जाए।
कुछ दिन पहले मंदिर के विकास के लिए फर्जी ट्रस्ट से जुड़ा हुआ मामला सामने आया था। इसके सबूत के आधार पर रहवासी ने तमाम सबूतों को आधार बनाकर पुलिस और जिला प्रशासन के सामने रखे थे। मंदिर को लेकर रहवासियों में काफी चिंता है और इसी के तहत कलेक्टर कार्यालय में सैकड़ो की संख्या में रहवासी पहुंचे थे। उन्होंने कलेक्टर आशीष सिंह को लिखित में आवेदन सौंपा। जिसमें मुख्य रूप से मांग की गई है कि प्रशासन मंदिर को अपने नियंत्रण में रख ले और वहां पर एक रिसीवर भी बैठाया जाए। क्योंकि मंदिर में पुजारी रहते भी हैं और पूजा पाठ भी करते हैं। लेकिन जो दान पेटी है उसकी चाबी भी उनके पास नहीं है। जिन लोगों के ऊपर प्रकरण दर्ज हुआ है जिसके कारण मंदिर के संचालन में भी काफी समस्या आ रही है। तो वहीं मंदिर के नजदीक एक कुआं भी है जो भी काफी वर्ष पुराना है और पूरी तरह से खुला हुआ है। जिसमें किसी भी दिन हादसा हो सकता है उसे भी बंद करने का प्रशासन अपनी ओर से प्रयास करें इन तमाम बातों का उल्लेख करते हुए ज्ञापन सौंपा गया है।