मंदिर के पीछे छुपकर खेल रहे थे जुआ

दैनिक अवंतिका  उज्जैन। दमदमा स्थित पीजीबीटी ग्राउंड के पास बने नाग महाराज मंदिर के पीछे अंधेरे में ताश-पत्ती से जुआ खेला जा रहा था। मामले की खबर मिलने पर माधवनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और 6 लोगों को हिरासत में लेकर ताश पत्ती के साथ 7700 रूपये नगद बरामद कर लिये। एसआई पवन वास्कले ने बताया कि हिरासत में आये जुआ खेलने वाले ठेला गाड़ी लगाते है। जिनके खिलाफ जुआ एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है।

Author: Dainik Awantika