दैनिक अवंतिका
उज्जैन। नीलगंगा थाना क्षेत्र के शात्रीनगर में शुक्रवार रात 2 बदमाश गोपाल पिता परमानंद मतवाल की किराना दुकान पर पहुंचे और हफ्ता मांगा। गोपाल के मना करने पर बदमाशों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। गोपाल के साथ मारपीट होती देख पुत्र बचाने आया तो बदमाश उसके साथ भी मारपीट कर भाग निकले। मामला पुलिस थाने तक पहुंचता दोनों बदमाशों ने कवूल कारखाने के पास जितेन्द्र पिता चिमनलाल यादव निवासी शांतिनगर को रोक लिया और रूपयों की मांग करने लगे। दोनों बदमाशों ने जितेन्द्र के साथ भी मारपीट की। बदमाशों द्वारा क्षेत्र में हफ्ता वूसली को लेकर गद्दर मचाने की खबर पुलिस को मिली तो दोनों की धरपकड़ के लिये निकल पड़ी। कुछ देर में ही दोनों को हिरासत में ले लिया गया। बताया जा रहा है कि बदमाश कालू भाटी और निलेश सेर निवासी शांतिनगर के रहने वाले है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ हफ्तावूसली के 2 मामले दर्ज किये है। पुलिस के अनुसार कालू भाटी पर पूर्व में एक दर्जन के लगभग मामले दर्ज है।