लोडिंग वाहन जप्त, 5 हजार का था इनाम 8 माह बाद गिरफ्त में आया गेहूं चोरी में शामिल बदमाश

दैनिक अवंतिका
उज्जैन। वेयर हाऊस से 130 बोरी गेहूं चोरी के मामले में 8 माह से फरार चल रहे बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बदमाश पर 5 हजार का इनाम घोषित किया गया था। हिरासत में आने पर चोरी में प्रयुक्त लोडिंग वाहन बरामद किया गया है। उसके साथियों को पूर्व में पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी।
उन्हेल थाना प्रभारी अशोक शर्मा ने बताया कि दिसंबर 2023 में मुकेश पिता गणेश नारायण की शिकायत पर वेयर हाऊस से 130 बोरी गेहूं चोरी होने का मामला दर्ज किया गया था। कुछ दिनों की तलाश के बाद चोरी में शामिल 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया था। मुख्य आरोपी बाबू उर्फ बबलू पिता शेरू निवासी ग्राम धतरावदा फरार था। जिसकी गिरफ्तारी पर 5 हजार का इनाम घोषित किया गया था। फरार आरोपी की लगातार तलाश जारी थी, इस बीच सूचना मिली कि बदमाश नागझिरी क्षेत्र में दिखाई दिया है। जिसकी गिरफ्तारी के लिये क्राइम ब्रांच टीम की मदद ली गई और शुक्रवार शाम बाबू उर्फ बबलू को हिरासत में ले लिया गया। जिससे पूछताछ के बाद चोरी में प्रयुक्त टाटा इंट्रा पिकअप लोडिंग बरामद की गई। शनिवार को चोरी के इनामी बदमाश को न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी को गिरफ्तार करने में एएसआई रामनारायण पंवार, प्रधान आरक्षक  सोमेंद्र दुबे, कुलदीप भारद्वाज, रूपेश बिडवान, रामेश्वर पटेल, आरक्षक गुलशन चौहान, मनीष यादव, अनिल पंचोली, देवेंद्र, संजीव और राहुल पांचाल की भूमिका रही।
00000000000