धर्म छुपाकर पहले दोस्ती और फिर किया दुष्कर्म

भोपाल। भोपाल में एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। बताया गया है कि आरोपी ने पहले तो युवती के साथ दोस्ती की थी लेकिन धर्म भी छुपाया गया और फिर युवती को धमका कर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

मंगलवारा थाना पुलिस के मुताबिक युवती  का उससे परिचय इंस्टाग्राम पर हुआ था। उधर इस मामले में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा करते हुए पुलिस हिरासत में मौजूद आरोपित के साथ मारपीट करने की कोशिश भी की। मंगलवारा थाना पुलिस के मुताबिक मूलत: विदिशा निवासी 19 वर्षीय युवती अशोकागार्डन क्षेत्र में अपने रिश्तेदार के घर रहती है। वह बीए की छात्रा है। युवती ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। उसमें बताया कि पिछले दिनों इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती आशु नाम के युवक से हुई थी। फोन पर बातचीत होने पर आठ अगस्त को आशु ने उसे मिलने के लिए करोंद क्षेत्र स्थित एक माॅल में बुलाया था। वहां घूमने के दौरान आशु ने उसके कुछ फोटो खींच लिए थे। 15 अगस्त को आशु ने युवती को फोन किया और बोला कि आज उसका जन्म दिन है। पार्टी में शामिल होने के बहाने से उसने युवती को मंगलवारा क्षेत्र में बुलाया। युवती ने वहां पहुंचने पर आशु उसे लेकर एक होटल में पहुंचा था। वहां उसने डरा धमकाकर उसके साथ ज्यादती की। पुलिस ने आरोपित असगर उर्फ अफसर उर्फ आशु के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया है। आरोपित वर्तमान में जेल में है। इस मामले में 15 अगस्त को आशु पहले एक होटल में युवती को लेकर पहुंचा था। होटल प्रबंधन को युवती के हिंदू होने का पता चला तो उसने कमरा देने से मना कर दिया। इस पर वह युवती को दूसरी होटल में ले गया था। उधर इस बात की भनक बजरंग दल को लगी, तो बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने होटल घेर लिया था। पुलिस ने किसी तरह आशु को उनके चंगुल से बचाया था और आशु के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धारा के तहत केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया था।

Author: Dainik Awantika