महिला सरपंच ने घूंघट की ओट से तिरंगे को दी सलामी
रुनिजा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत सुंदराबाद में सरपंच श्रीमती ज्योति अजय पंड्या सजग ने ध्वजारोहण किया। इसी प्रकार शासकीय प्राथमिक विद्यालय परिसर एवं शासकीय माध्यमिक विद्यालय परिसर तथा अमृत सरोवर तालाब पर सरपंच श्रीमती पंड्या ने ध्वजारोहण किया।
शासकीय हाई स्कूल सुंदराबाद में प्रभारी प्राचार्य श्रीमती भावना सोनी ने गणमान्यजनों व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया। शासकीय हाई स्कूल में आयोजित मुख्य समारोह में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के समन्वयक नंदकिशोर खटोलिया ने नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। इस अवसर पर पिछले दिनों अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा सम्पन्न भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया। छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति से ओत प्रोत गीत एवं कविताओं की प्रस्तुति दी। अतिथियों का स्वागत विद्यालय परिवार ने किया। उप सरपंच यदुराज यादव, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष घनश्याम सिंह पंड्या पंचगण व ग्रामीणजन उपस्थित रहे। संचालन शिक्षक अशोक निंबोला ने किया आभार सीताराम चौहान ने माना।