सरकार गांवों को बनाएगी गरीबी मुक्त

सीहोर ।     केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान अल्प प्रवास के दौरान इछावर पहुंचे। जहां उन्होंने कई घोषणाएं की। चौहान ने कहा कि लाडली बहनाें की अगली मंजिल अब उन्हें लखपति दीदी बनाया है।

देश की 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाया जाएगा। उनकी आमदनी साल में एक लाख रुपए से अधिक हो इसे सुनिश्चित किया जा रहा है। शिवराज सिंह ने कहा कि इसके लिए पीएम मोदी पहले से तीन गुना अधिक कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिले के जो गांव नर्मदा लिंक सिचाई परियोजना में छूट गए हैं, उन्हें भी योजना में शामिल कर वहां के किसानों को पानी उपलब्ध कराया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत संकल्प के तहत आगामी 25 तारीख को महाराष्ट्र के जलगांव में 11 लाख बेटियों को प्रधानमंत्री मोदी लखपति प्रमाण पत्र देंगे। शिवराज सिंह ने कहा कि ग्रामीण युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए शहरों की तर्ज पर गावों में भी स्ट्रीट वेंडर योजना शुरू की जाएगी। मोदी सरकार का संकल्प गांवों को गरीबी से मुक्त करना और किसान कल्याण और ग्रामीण विकास करना है।