दैनिक अवंतिका उज्जैन। आज रक्षाबंधन के पर्व पर बाबा महाकाल को सवा लाख लड्डूओं का महा भोग लगाया जाएगा जिसकी तैयारियां पूरी हो चुकी है तथा असंख्य लड्डू को मंदिर में सजाए गए हैं। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में आज रक्षाबंधन के पावन पर्व पर सवा लाख लड्डूओं का महा भोग लगाया जाएगा। आज भस्मारती के दौरान सबसे पहले भगवान महाकाल को राखी बांधी जाएगी और आरती के पश्चात भगवान महाकाल को सवा लाख लड्डुओं का महाभोग लगाकर श्रद्धालुओं को लड्डू प्रसाद का वितरण किया जाएगा।
प्रति वर्षानुसार रक्षाबंधन के अवसर पर आज विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में पुजारी परिवार द्वारा बाबा महाकाल को सवा लाख बेसन के शुद्ध घी से बने लड्डुओं का महाभोग लगाया जाता है। यह परंपरा वर्षो से चली आ रही है।इस बार भी परंपरा का निर्वाह करते हुए आज राखी के पावन पर्व पर बाबा महाकाल को सबसे पहले राखी बांधी जाएगी। ओर भस्मारती के दौरान बाबा महाकाल को लड्डूओं का महाभोग लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में लड्डू वितरित किए जाएंगे। बाबा महाकाल के भक्त पूर्णिमा पर लगने वाले महाभोग प्रसाद में पूर्ण रूप से सहयोग करते है। इस बार भी कई भक्तों ने सहयोग किया है। आज रक्षाबंधन के अवसर पर महाकाल मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को लड्डू प्रसाद वितरित किया जाएगा। जिसकी तैयारियां पूरी हो चुकी है। तथा मंदिर के अंदर लड्डू प्रसाद की सजावट की गई है वही भगवान को भोग लगाकर श्रद्धालुओं को लड्डू प्रसाद वितरित किया जाएगा।