सांप देख रामघाट पर श्रद्धालुओं में फैली दहशत

दैनिक अवंतिका
उज्जैन। रामघाट सिद्ध आश्रम के सामने रविवार सुबह श्रद्धालुओं में उसे वक्त दहशत फैल गई जब घाट पर जहरीला सांप दिखाई दिया। मामले की जानकारी लगते की शिप्रा तैराक के सदस्य और ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक मोहन सिंह मौके पर पहुंचे। सांप घाट से होता हुआ पानी में पहुंच चुका था। जिसे तैराक दल के सदस्य ने बाल्टी डालकर पकड़ा और रणजीत हनुमान मंदिर के समीप जंगल में छोड़ दिया। पिछले माह भी रामघाट पर अजगर दिखाई देने से श्रद्धालु दहशत में आ गए थे। अजगर को रामघाट पर ही दुकान संचालित करने वाले युवक ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया था। शिप्रा नदी के आसपास खुला क्षेत्र होने की वजह से सांप जैसे जहरीले जानवर घाटों तक पहुंच जाते हैं शिप्रा नदी के घाटों पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु नहान के लिए पहुंचते हैं। जिनमें जहरीले जानवर देखकर दहशत फैल जाती है। कुछ साल पहले शिप्रा नदी में घड़ियाल के बच्चे भी दिखाई दिए थे जिनका वन विभाग में रेस्क्यू किया था।