ग्राम पंचायत की बैठक में हुआ विवाद

दैनिक अवंतिका
उज्जैन। तराना तहसील के ग्राम दुधली में पंचायत की बैठक रखी गई थी। इस दौरान सरपंच काशीराम पिता गणपत चौहान और उपसरपंच प्रतिनिधि जलील पिता बशीर खान के बीच विकास कार्यो की जानकारी मांगने की बात पर विवाद की स्थिति बन गई। दोनों ने एक-दूसरे का मारने दौड़े। बैठक में शामिल पंचायत के सदस्यों ने बीच बचाव किया। दोनों ने एक दूसरे का जान से मारने की धमकी दी। मामला थाने पहुंचने पर पुलिस ने उपसरपंच प्रतिनिधि और सरपंच की शिकायत पर क्रास प्रकरण दर्ज किया। एसआई हरिराम अंगोरिया ने बताया कि बैठक के दौरान विकास कार्यो का लेखा-जोखा प्रस्तुत करना था, उसी बात पर विवाद की स्थिति बनी थी।

Author: Dainik Awantika