मातम में बदली रक्षाबंधन की खुशियां मकोडियाआम नाके पर बाइक सवार को आयशर ने रौंदा

दैनिक अवंतिका
उज्जैन। निजी बैंक में काम करने वाला युवक रक्षाबंधन मनाने के लिये घर लौट रहा था। रास्ते में आयशर ने रौंद दिया। युवक ने हेलमेट लगा रखा था, बावजूद उसके सिर में गहरी चोंट लगी और मौत हो गई। परिवार में रक्षाबंधन की खुशियां मातम में बदल गई है।
आगररोड मकोडियाआम नाके पर शनिवार-रविवार रात आयशर वाहन ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। दुर्घटना की खबर मिलते ही चिमनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। युवक की मौत हो चुकी थी। शव जिला अस्पताल लाने के बाद बाइक नम्बर से उसकी पहचान के प्रयास शुरू किये। बाइक बहादूरगंज में रहने वाले युवक की होना सामने आई। जिससे संपर्क कर पुलिस ने उसे अस्पताल बुलाया। युवक ने मृतक की पहचान मोहन उर्फ मोनू पिता बालचंद्र भिलाला 30 वर्ष निवासी ग्राम डूंगर सोयत के रूप में की। रात में ही पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। रविवार सुबह अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि मोहन इंदौर एयू बैंक में सेल्स एक्जिक्यूटिव के पद पर काम करता था। वह रक्षाबंधन मनाने के लिये अवकाश लेकर घर आ रहा था। प्रधान आरक्षक तय्यैब अली ने बताया कि दुर्घटना स्थल से दुर्घटना को अंजाम देने वाला वाहन फरार हो चुका था। लोगों से पता चला है कि आयशर वाहन था, जिसकी तलाश मार्ग पर लगे कैमरों की मदद से की जा रही है। मृतक मोहन का शव परिजन अंतिम संस्कार के लिये पैतृक गांव लेकर गये है।