मुख्यमंत्री के आगमन पर विरोध की मिली थी सूचना मांग पत्र सौंपने से पहले एनएसयूआई जिला अध्यक्ष को लिया हिरासत में
दैनिक अवंतिका
उज्जैन। छात्र मांग पत्र के साथ मुख्यमंत्री के आगमन पर कार्यक्रम में पहुंचकर विरोध दर्ज कराने की तैयारी कर रहे एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष को पुलिस ने घर से हिरासत में ले लिया। जिसे देर शाम तक थाने पर बैठाकर रखा गया था।
इंदिरानगर में रहने वाला हिमांशु शर्मा एनएसयूआई जिलाध्यक्ष है। रविवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रक्षाबंधन के कार्यक्रमों में शामिल होने के लिये गृहनगर पहुंचे थे। इस बीच हिमांशु ने छात्र की मांगों जिसमें पेपर लीक पर कड़ा कानून, छात्रवृत्ति पर लोकसेवा गारंटी, सबको शिक्षा-सबको प्रवेश के साथ छात्र संघ चुनाव कराये जाने का पत्र तैयार कर मिलने की तैयारी की थी। इस दौरान वह विरोध दर्ज कराने वाला था। मामले की जानकारी लगते ही चिमनगंज थाना पुलिस अलर्ट हो गई। हिमांशु की तलाश शुरू की गई और दोपहर में उसे इंदिरानगर स्थित घर से हिरासत में ले लिया गया। जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही थी। टीआई हितेश पाटिल ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन की सूचना मुखबीर तंत्र से मिलने पर एनएसयूआई जिलाअध्यक्ष को थाने पर बैठा गया है। मामले में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है, सिर्फ पूछताछ की जा रही है। जिलाध्यक्ष को पुलिस हिरासत में लिये जाने के बाद उसकी गिरफ्तारी की खबरें साथियों से सोशल मीडिया पर वायरल की दी थी। लेकिन पुलिस का कहना था कि गिरफ्तारी नहीं की गई है।