पुलिस बल के साथ नगर में निकला मार्च

तराना।पुलिस द्वारा शनिवार को शाम 5:00 बजे नगर में मार्च निकाला गया टीआई भीम सिंह पटेल ने बताया कि नगर निरीक्षण को लेकर पुलिस बल के साथ मार्च निकाला गया है। जिसका उद्देश्य नगर की यातायात समस्या अतिक्रमण साथ ही छोटी-बड़ी समस्याओं का निराकरण करना है। इस दौरान तहसीलदार डीके वर्मा भी शामिल थे। पुलिस का यह मार्च नगर के प्रमुख मार्गो से निकला।

Author: Dainik Awantika