उज्जैन में धर्मस्व विभाग कार्यालय का हुआ शुभारंभ

उज्जैन। सोमवार को सीएम डॉ. मोहन यादव ने धर्मस्व विभाग के राज्य कार्यालय का शुभारंभ कर दिया है। गौरतलब है कि बीते दिनों ही सीएम ने उज्जैन में इस मुख्यालय को शिफ्ट करने का ऐलान किया था।

उल्‍लेखनीय है कि धर्मस्व विभाग का कार्यालय का संचालन उज्जैन शहर से होना न केवल उज्जैन बल्कि मालवा-निमाड़ अंचल के सभी मंदिरों के लिए शुभ संकेत है। मप्र धर्मस्व विभाग मंदिरों का जीर्णोद्धार करने के साथ ही मप्र में धर्मशाला का निर्माण, पुजारियों की नियुक्ति, पुजारियों की पदस्थापना और मानदेय वितरण का कार्य भी करता है। इसके साथ ही धर्मस्‍व विभाग मध्यप्रदेश तीर्थ-स्थान एवं मेला प्राधिकरण के माध्यम से राज्‍य के तीर्थ-स्थलों एवं अतिप्रसिद्ध मेलों की उचित व्यवस्था के लिए अनुदान भी उपलब्ध कराता है। धर्मस्‍व विभाग का वार्षिक बजट 100 करोड़ रुपये है। उल्‍लेखनीय है कि इसी वर्ष 1 जुलाई को मध्य प्रदेश का धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग का मुख्यालय राजधानी भोपाल से उज्जैन स्थानांतरित करने की अधिसूचना जारी की गई थी। दो सप्ताह बाद शासन के आदेश से उज्जैन संभागायुक्त संजय गुप्ता को अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व का संचालक का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण कर लिया था।