सिंहस्थ की तैयारी…..जल्द शुरू होगा इंदौर-उज्जैन सिक्स लेन का काम अनुबंध होना शेष, आगामी दिनों में मार्ग का सर्वे भी होगा
दैनिक अवंतिका उज्जैन
इंदौर। इंदौर उज्जैन के बीच सिक्स लेन का काम जल्द शुरू किया जाएगा। जानकारी मिली है कि मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम अब निर्माण एजेंसी से अनुबंध करने की तैयारी में है और आगामी कुछ दिनों में ही यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी वहीं डिजाइन भी तैयार की जाएगी और फिर सितंबर-अक्टूबर के बीच मार्ग का सर्वे करने की भी जानकारी प्राप्त हुई है।
इंदौर-उज्जैन के बीच छह अंडरपास और तीन फ्लाईओवर बनाए जाएंगे। अधिकारियों के मुताबिक दिसंबर तक निर्माण शुरू करने की योजना है। सड़क बनाने के लिए प्रदेश सरकार 1619 करोड़ रुपये खर्च करेंगी। इंदौर के अरविंदो अस्पताल से शुरू होकर हरिफाटक ब्रिज तक 46 किलोमीटर सड़क सिक्स लेन में तब्दील होगी। इंदौर-उज्जैन रोड 17 मीटर चौड़ी है। वहीं दोनों तरफ साढ़े आठ-साढ़े आठ मीटर चौड़ाई है। सिक्स लेन बनने के बाद इंदौर-उज्जैन रोड 25 मीटर चौड़ी होगी। प्रत्येक हिस्सा चार-चार मीटर चौड़ा होगा। मार्ग पर दुपहिया, कार और भारी वाहनों के लिए अलग-अलग लेन रहेगी। तीन हिस्सों में सड़क का निर्माण किया जाएगा, जिसमें पहला चरण 14 किलोमीटर का रहेगा। बाकी 16-16 किलोमीटर की सड़क बनाई जाएगी। आठ स्थानों पर बड़े जंक्शन रहेंगे। वैसे सांवेर, शांति पैलेस तिराहा और इंजीनियरिंग कॉलेज पर फ्लाईओवर रहेंगे। नदी-नालों पर अतिरिक्त ब्रिज होंगे। साथ ही आधा दर्जन अंडरपास रहेंगे। एमपीआरडीसी के महाप्रबंधक राकेश जैन का कहना है कि सड़क निर्माण को लेकर अगले कुछ दिनों में अनुबंध की प्रक्रिया पूरी होगी। उदयपुर की निर्माण एजेंसी को सड़क बनाने का ठेका मिला है। अनुबंध प्रक्रिया होने के बाद सर्वे किया जाएगा। डिजाइन पूरी होने से पहले एमपीआरडीसी एजेंसी के लिए वर्क आॅर्डर निकालेगी। अधिकारियों के मुताबिक पूरे मार्ग पर किसी भी प्रकार का कोई बाधा नहीं है। न ही जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया करनी होगी। इससे काफी समय बचेगा। सड़क बनाने की समय सीमा मार्च-2028 रखी गई है।